शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. NRI Indian in USA Indiana
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 12 नवंबर 2016 (14:18 IST)

जानिए इंडियाना में ट्रंप को जिताने वाले भारतीय को

जानिए इंडियाना में ट्रंप को जिताने वाले भारतीय को - NRI Indian in USA Indiana
अविनाश इरगावारापू के लखनऊ के आईआईएम से एमबीए की डिग्री हासिल की है। उन्होंने ट्रंप को इंडियाना राज्य में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। राजनीतिक प्रचार उनके लिए सहज, स्वाभाविक है और इसी चलते आंध्रप्रदेश के अविनाश ने एचसीएल टेक्नोलॉजीस लि. में अपना पद छोड़ने के बाद वाईएसआर कांग्रेस के लिए प्रचार काम किया था। उनकी पत्नी एरिजोना में इंटेल में काम करती है, इसलिए जब अमेरिका में चुनाव हुए तो वे अमेरिका जा पहुंचे। वे 2014 की छुट्‍टियों में अमेरिका पहुंचा। 
बिजनेस स्टेंडर्ड के अनुसार जब एरिजोना में गवर्नर का चुनाव होना था तब उन्होंने प्राइमरी चुनावों में डो ड्यूसी की मदद की और उनकी प्रचार सामग्री लिखी। ड्‍यूसी ने प्रचार के लिए अविनाश को शामिल किया और प्राइमरी के बाद वे गवर्नर के चुनाव में भी फ्रेड ड्यूवाल को हराने में सफल रहे। उन्होंने डाटा वर्क और पोलिंग को लेकर बहुत काम किया था और उनके काम को एरिजोना के रिपब्लिकन चेयरमैन रॉबर्ट ग्राहम ने भी सराहा। इसके बाद उन्हें एरिजोना के रिपब्लिकन प्रचार के लिए पॉलिटिकल डायरेक्टर बना दिया गया। यह सब उन्होंने एक साल में भी कर दिखाया।  
 
अविनाश की क्षमताओं को देखते हुए उन्हें जीओपी की ओर से सभी चुनावों, आम चुनाव, सहित चुनाव प्रभारी बनाया गया। उन्होंने ट्रंप को एरिजोना को जीतने में मदद की हालांकि यह राज्य वर्ष 2000 से ही रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ था क्योंकि तब जॉर्ज बुश ने यहां से चुनाव जीता था। ट्रंप के बारे में उनका कहना है कि 'वे निजी तौर पर ट्रंप से मिले हैं। उन्हें पता है कि मैं भारत से आया हूं। वे पूरी तरह से एक अच्छे आदमी हैं। उन्होंने केवल अवैध अप्रवास को लेकर अपनी बात कही है।'