शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. North Korea stages military parade before Olympics
Written By
Last Modified: सिंगापुर , शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018 (07:48 IST)

ओलंपिक से पहले उत्तर कोरिया का शक्ति प्रदर्शन

North Korea
सिंगापुर। उत्तर कोरिया ने पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया में शीतकालीन ओलंपिक खेलों के शुरू होने से पहले सैन्य परेड कर शक्ति प्रदर्शन किया है।
 
सेना की ताकत देखने के लिए परेड के दौरान उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन भी मौजूद थे। सैन्य परेड का हालांकि टेलीविजन पर सीधा प्रसारण नहीं किया गया था।
 
दक्षिण कोरिया में आज से शीतकालीन ओलंपिक शुरू हो रहा है और इससे पहले कल उत्तर कोरिया में परेड के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन किया गया है।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि आमतौर पर उत्तर कोरिया दुनिया के सामने अपनी ताकत का प्रदर्शन हर साल अप्रैल के महीने में करता है लेकिन इस बार उसने यह प्रदर्शन ऐसे समय में किया है जब दुनियाभर के देशों के खिलाड़ी उसके पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया में ओलंपिक खेलों के लिए जुटे हैं।
 
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया के खिलाड़ी भी इस ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं। उत्तर और दक्षिण कोरिया की टीमें एक ही झंडे के तले उद्घाटन समारोह में मार्च पास्ट करेगी। उत्तर कोरिया के ओलंपिक दल में किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग भी शामिल हैं।  (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
मोदी और ट्रंप ने फोन पर की बात, इस मामले पर जताई चिंता...