किम जोंग उन की बहन जाएंगी दक्षिण कोरिया
सिंगापुर। कोरियाई प्रायद्वीप में उत्पन्न तनाव के बीच उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग दक्षिण कोरिया जाएंगी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह जानकारी उत्तर कोरिया के मंत्रियों ने दी है। सुश्री किम यो जोंग परिवार की पहली सदस्य हैं जो सीमा पार कर दक्षिण कोरिया जाएंगी।
दक्षिण कोरिया में शुक्रवार से शुरू होने वाले विंटर ओलंपिक खेल के उद्घाटन समारोह में वे शामिल होंगी। यह पहला मौका होगा जब उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया दोनों एक ही झंडे के तले मार्च करेंगे। 280 सदस्यों वाला उत्तर कोरियाई प्रतिनिधिमंडल और चीयरलीडर्स की एक टीम कल ही दक्षिण कोरिया पहुंच चुकी है।
उत्तर कोरिया द्वारा विंटर ओलंपिक खेल में हिस्सेदारी को दक्षिण कोरिया से रिश्ते सुधारने की पहल के तौर पर देखा जा रहा है। (वार्ता)