• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. South Korea winter olympics virus threat
Written By
Last Modified: प्योंगचांग , मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018 (10:55 IST)

शीतकालीन ओलंपिक पर वायरस का कहर, 1,200 सुरक्षाकर्मियों को हटाया

शीतकालीन ओलंपिक पर वायरस का कहर, 1,200 सुरक्षाकर्मियों को हटाया - South Korea winter olympics virus threat
प्योंगचांग। दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में होने वाले शीतकालीन ओलपिंक से वायरस के प्रकोप के चलते 1,200 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को हटाया लिया गया है।
 
इन सुरक्षाकर्मियों में से 41 को रविवार को अचानक उल्टी और दस्त की शिकायत हुई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां नोरोवायरस संक्रमण का पता चला। नोरोवायरस दूषित जल या खानपान की वस्तुओं के जरिए फैलता है और यह बेहद संक्रामक होता है।
 
प्योंगचांग ओलंपिक आयोजक समिति के एक अधिकारी ने बताया, '1,200 लोगों को उनकी ड्यूटी से हटाया गया। उनकी जगह 900 सैनिकों को लगाया गया है।' (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
शुभमान गिल ने खोला यह बड़ा राज