• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Never before seen pictures, White House, 9/11 attack
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 जुलाई 2015 (11:06 IST)

9/11 के समय व्हाइट हाउस में ऐसा था माहौल

9/11 के समय व्हाइट हाउस में ऐसा था माहौल - Never before seen pictures, White House, 9/11 attack
अमेरिका के सबसे बड़े ट्विन टावर पर 11 सितंबर को हुए हमले के दौरान अमेरिकन राष्ट्रपति के आवास व्हाइट हाउस में अफरा तफरी मच गई थी। व्हाइट की ये तस्वीरें पहली बार सार्वजनिक की गई हैं।
इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में उप-राष्ट्रपति डिक चेनी डेस्क पर पैर रखे हमले की टीवी रिपोर्ट देखते हुए दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में गुप्त सेवाओं के एजेंट्स उन्हें और उनकी पत्नी को व्हाइट हाउस के सुरक्षित तलघर में ले गए।
 
इन तस्वीरों में डिक के अलावा तत्कालीन अमेरिका के राष्ट्रपति बुश, उनकी पत्नी लॉरा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कोंडालिजा राइस, सीआईए निदेशक जॉर्ज टेनेट, चेनी के शीर्ष वकील, चीफ ऑफ स्‍टाफ एंड्रू कार्ड की प्रतिक्रियाएं साफ देखी जा सकती हैं, जिसमें वे बेहद चिंतित नजर आ रहे थे।
 
हमले के दौरान जॉर्ज बुश फ्लोरिडा में एक स्कूल के दौरे पर थे। खबर मिलने के बाद वे व्हाइट हाउस लौटे। इन तस्‍वीरों में बुश परमाणु और अन्य हमलों से पूरी तरह से सुरक्षित व्हाइट हाउस के बेहद सुरक्षित बंकर में अधिकारियों के साथ बेहद तनाव में दिख रहे हैं। 
 
 
गौरतलब हो कि अमेरिका में हुए इस घातक हमले में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की लगभग 100 मंजिल से ऊंची इमारत में आतंकियों ने जेट विमान को मिसाइल की तरह घुसा दिया था। इसमें हमले लगभग 2,996 लोगों की मौत हुई थी। इस हमले का प्रमुख ओसामा बिन लादेन था। अमेरिका ने ओसामा को 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में ढेर कर दिया था।