शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nawaz Sharif
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , शुक्रवार, 28 अगस्त 2015 (00:04 IST)

न्यूयॉर्क में शरीफ-मोदी मुलाकात का कोई प्रस्ताव नहीं : पाक

न्यूयॉर्क में शरीफ-मोदी मुलाकात का कोई प्रस्ताव नहीं : पाक - Nawaz Sharif
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि न्यूयॉर्क में अगले महीने होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र से इतर भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों के बीच मुलाकात का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है।
विदेश विभाग के प्रवक्ता काजी खलीलुल्ला ने कहा, फिलहाल ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। खलीलुल्ला ने इस बात की पुष्टि की है कि पाकिस्तान के रेंजर्स और भारत के सीमा सुरक्षाबल के बीच बैठक अगले महीने नई दिल्ली में होगी।
 
उन्होंने कहा, रेंजर्स और बीएसएफ के अधिकारियों ने अतीत में भी मुलाकात की है। वे अगले महीने फिर से मिलेंगे जहां नियंत्रण रेखा और कामकाजी सीमा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन पर चर्चा की जाएगी। हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बातचीत रद्द होने के बाद दोनों देशों के संबंध काफी निचले स्तर पर चले गए हैं।
 
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाकार अजीत डोभाल और उनके पाकिस्तानी समकक्ष सरताज अजीज के बीच प्रस्तावित बातचीत इस्लामाबाद की ओर से प्रस्तावित एजेंडे को लेकर मतभेद तथा अजीज एवं कश्मीरी अलगाववादी नेताओं के बीच मुलाकात की योजना के कारण नहीं हो पाई।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच रूस के शहर उफा में एनएसए स्तर की बातचीत तथा सीमा सुरक्षा के प्रमुखों के बीच वार्ता का फैसला हुआ था।
 
खलीलुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारियों को ‘उन हालात के बारे में पहले ही बता दिया है कि जिसमें पाकिस्तान और भारत के बीच एनएसए स्तर की बैठक संभव नहीं हो सकी।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र को भारत से संबंधित मुद्दों क बारे में सूचित करता रहेगा। (भाषा)