शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. NASA's New Spacesuit Has a Built-In Toilet
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 फ़रवरी 2018 (15:41 IST)

नासा के स्पेससूट में ही होगा शौचालय

नासा के स्पेससूट में ही होगा शौचालय - NASA's New Spacesuit Has a Built-In Toilet
वाशिंगटन । अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिक एक ऐसे स्पेससूट को विकसित कर रहे हैं जिसमें शौचालय तंत्र भी इनिबल्ट (इसके अंदर ही) बना होगा। 
 
अंतरिक्ष एजेंसी नासा का कहना है कि उसके वैज्ञानिक एक ऐसे स्पेससूट का विकास कर रहे हैं, जो शौचालय तंत्र से लैस होगा। इस कारण से अंतरिक्ष यात्री आपात स्थितियों में छह दिन तक अपना स्पेससूट पहने रह सकते हैं। 
 
नासा के ओरियन अंतरिक्षयान में सवार होने वाले अंतरिक्षयात्री 'ओरियन क्रू सर्वाइवल सिस्टम्स सूट्स' (ओसीएसएसएस) पहनेंगे। विदित हो कि यह अपनी आप में नई किस्म का सूट होगा। 
 
यह यान इंसानों को पृथ्वी की निचली कक्षा से ऊपर ले जाएगा, जहां ओरियन यान में शौचालय होगा। पर एजेंसी आपात स्थितियों को ध्यान में रखते हुए इस तरह के सूट पर काम कर रही है। यह आपात स्थिति में ओरियन यान में दबाव कम होने से जुड़ा है। इस कारण से नासा चाहता है कि अंतरिक्षयात्री छह दिन तक इन सूटों की मदद से आपात स्थिति में काम चला सकें।
 
मौजूदा स्पेससूटों में डायपर लगे होते हैं लेकिन एक बार में अंतरिक्षयात्री उन्हें 10 घंटे से ज्यादा समय तक पहने नहीं रह सकते। इस कारण से स्पेससूट उतारने के बाद अंतरिक्षयात्री यान में मौजूद शौचालयों का इस्तेमाल करते हैं।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान की अंधाधुंध गोलीबारी, निशाने पर अग्रिम चौकियां