शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Mahatir Mohammed, Meet, Malaysia
Written By
Last Modified: गुरुवार, 31 मई 2018 (10:41 IST)

प्रधानमंत्री मोदी मलेशिया पहुंचे, महातिर मोहम्मद से की मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी मलेशिया पहुंचे, महातिर मोहम्मद से की मुलाकात - Narendra Modi, Mahatir Mohammed, Meet, Malaysia
कुआलालंपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को मलेशिया पहुंचे। यहां उन्‍होंने देश के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से मुलाकात की। मलेशिया के प्रधानमंत्री के रूप में 92 वर्षीय महातिर मोहम्मद ने 10 मई को शपथ ग्रहण की।


दुनिया के सबसे उम्रदराज निर्वाचित नेता महातिर के नेतृत्व में विपक्षी गठबंधन ने हाल में संपन्न आम चुनावों में बारिसन नेशनल (बीएन) गठबंधन पर अभूतपूर्व जीत हासिल की। बीएन मलेशिया में 1957 से सत्ता में थी।

नई दिल्ली में ही मोदी ने कहा था कि इंडोनेशिया से सिंगापुर जाने के दौरान वे कुछ समय के लिए मलेशिया में रूककर महातिर से मुलाकात करेंगे और नए मलेशियाई नेतृत्व को बधाई देंगे। मलेशिया से प्रधानमंत्री मोदी सिंगापुर जाएंगे, जहां वे वार्षिक सुरक्षा बैठक शांगरी-ला डायलॉग में कल अहम भाषण देंगे।

इंडोनेशिया की पहली सरकारी यात्रा के दौरान मोदी ने राष्ट्रपति जोको विदोदो के साथ सकारात्मक चर्चा की। भारत और इंडोनेशिया के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में नौवहन की स्वतंत्रता सहित 15 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाक में सिख नेता की हत्या, सुषमा ने भारतीय उच्चायोग से मांगी रिपोर्ट