• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Narendra Modi
Written By
Last Updated :इस्लामाबाद , गुरुवार, 20 नवंबर 2014 (22:04 IST)

नेपाल में नहीं होगी मोदी-शरीफ की बैठक

नेपाल में नहीं होगी मोदी-शरीफ की बैठक - Narendra Modi
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि काठमांडू में दक्षेस शिखर सम्मेलन से अलग, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के बीच किसी द्विपक्षीय बैठक की योजना नहीं है लेकिन ऐसे आयोजनों के दौरान नेता औपचारिक बातचीत करते हैं।
 
विदेश कार्यालय की प्रवक्ता तस्नीम असलम ने कहा, जहां तक भारत के साथ द्विपक्षीय बैठकों का सवाल है तो आपको बताने के लिए हमारे पास कुछ नहीं है। संवाददाताओं ने तस्नीम से 26 और 27 नवंबर को होने जा रहे 18वें दक्षेस शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं की बैठक की संभावना के बारे में पूछा था।
 
उन्होंने कहा, मैं मेजबान देश के नेतृत्व के साथ बैठक की पुष्टि कर सकती हूं। इसके अलावा मेरे पास अन्य बैठकों का ब्यौरा नहीं है। बहरहाल, तस्नीम ने दोनों नेताओं के बीच औपचारिक बातचीत की संभावना का संकेत देते हुए कहा, शिखर सम्मेलन के दौरान नेता बातचीत करते हैं। 
 
भारत ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित की कश्मीरी अलगाववादियों के साथ बातचीत के बाद दोनों देशों के बीच होने वाली विदेश सचिव स्तरीय वार्ता रद्द कर दी थी।
 
तस्नीम ने सीमा पर हालात के बारे में कहा कि ऐसा लगता है कि नियंत्रण रेखा पर शांति है क्योंकि हमने भारत द्वारा लगातार उल्लंघन किए जाने की कोई बात नहीं सुनी है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि नियंत्रण रेखा को लेकर विश्व संस्था के संबन्धित अधिकारियों के संपर्क में हैं। (भाषा)