शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Mumbai terror attack, Pakistan, Pakistani court
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 सितम्बर 2016 (19:03 IST)

पाक में मुंबई हमले के आरोपी के विरुद्ध आरोप हटाया

पाक में मुंबई हमले के आरोपी के विरुद्ध आरोप हटाया - Mumbai terror attack, Pakistan, Pakistani court
इस्लामाबाद। पाकिस्तान संघीय जांच एजेंसी ने मुंबई पर आतंकवादी हमले के मामले में अदालत में दाखिल अपने आरोप पत्र में एक आरोपी के विरुद्ध आरोप को यह कहकर हटा दिया है कि उसके लिए उसे सबूत नहीं मिला।
एजेंसी ने आतंकवाद विरोधी अदालत में हमले के आरोपियों के खिलाफ दाखिल आरोप पत्र में हमले के एक संदिग्ध सूफियान जफर का नाम आरोप पत्र के दूसरे कॉलम में दिया है जिसका अर्थ हुआ कि उसके विरुद्ध कोई आरोप नहीं है।
 
पाकिस्तान के समाचार पत्र 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के अनुसार संघीय जांच एजेंसी का कहना है कि सूफियान जफर के विरुद्ध उसके पास सबूत नहीं है। जफर के विरुद्ध आतंकवादियों को धन उपलब्ध कराने का आरोप था। आरोप पत्र में यह भी कहा गया है कि उसने आतंकवादियों को 14,000 रुपए उपलब्ध कराए थे।
 
अदालत ने इससे आतंकवादियों द्वारा मुंबई पर आतंकवादी हमले के लिए उपयोग में लाई गई नौका के सबूत के रूप में अदालत में दिखाने के संघीय जांच ब्यूरो के आवेदन को स्वीकार कर लिया था। उल्लेखनीय है कि मुंबई हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी तथा 300 लोग घायल हुए थे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
अमित शाह की रैली में पाटीदारों का हंगामा, पथराव