• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Modi and Trump will meet
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 सितम्बर 2019 (11:11 IST)

अमेरिका में 7 दिन में 2 बार मिलेंगे मोदी और ट्रंप

Narendra Modi
वॉशिंगटन। इस महीने एक हफ्ते से भी कम अंतराल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच दो बार मुलाकात होगी।  अमेरिका में भारत के शीर्ष राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने यह जानकारी देते बताया कि भारत-अमेरिका के बीच रणनीतिक संबंधों में यह क्षमता है कि वह इस शताब्दी की 'परिभाषित करने वाली साझेदारी' बन जाए।
मोदी की राष्ट्रपति ट्रंप से दो बार मुलाकात हो चुकी है। इससे पहले इन दोनों के बीच की 2 मुलाकातें जापान के जी-20 शिखर सम्मेलन और फ्रांस में हुए जी-7 शिखर वार्ता से इतर हुई थीं।
 
भारतीय राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने बुधवार को वॉशिंगटन में जानकारी देते बताया कि मोदी के अमेरिका पहुंचने पर उन दोनों के बीच की दो बार और मुलाकात होगी। श्रृंगला ने 'इंडिया ऑन द हिल : चार्टिंग अ फ्यूचर फॉर इंडो-यूएस रिलेशंस' कार्यक्रम के दौरान कहा कि इन दोनों के बीच कुछ ही महीनों के अंतराल पर 4 मुलाकातें हो जाएंगी।
इस कार्यक्रम का संयुक्त आयोजन दो थिंक टैंक अमेरिका के 'द हैरिटेज फाउंडेशन' और भारत के 'ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन' ने किया था। मोदी शनिवार को ह्यूस्टन पहुंचेंगे। एक दिन बाद ट्रंप विशाल 'हाउडी मोदी' रैली को संबोधित करने उनके साथ मौजूद होंगे। ये दोनों नेता संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से इतर न्यूयॉर्क में फिर मुलाकात करेंगे।
 
श्रृंगला ने कहा कि वे 22 सितंबर को मिलेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ह्यूस्टन में भारतीय प्रवासियों के कार्यक्रम को मोदी के साथ मिलकर संबोधित करेंगे और वे न्यूयॉर्क में यूएनजीए से इतर भी मुलाकात करेंगे।
ये भी पढ़ें
तेजस में उड़ान भरकर राजनाथ ने रचा इतिहास, बने पहले रक्षामंत्री