फिलीपींस की कैट्रीओना ग्रे बनीं मिस यूनिवर्स 2018
बैंकॉक। फिलीपींस की कैट्रिओना ग्रे यहां आयोजित अंतिम चरण के मुकाबले के बाद मिस यूनिवर्स 2018 घोषित की गईं। वेनेजुएला की मॉडल और अभिनेत्री स्टेफनी गुटेरेज इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि मिस दक्षिण अफ्रीका तमारीन ग्रीन तीसरे स्थान पर रहीं।
मिस रसिया 2018 यूलिया पोलीचिखिना के परिधान को लोगों तथा मेजबानों ने सर्वश्रेष्ठ घोषित किया। यूलिया इससे पहले सोमवार सुबह हुए सेमीफाइनल के दौरान प्रतियोगिता से बाहर हो गई थीं।
प्रतियोगिता में पहली बार : इस प्रतियोगिता में मिस स्पेन एंजेले पोंस ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। वे इस प्रतियोगिता की पहली ट्रांसजेंडर प्रतियोगी हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में इसलिए भाग लिया क्योंकि मैं बचपन से ही ऐसा करना चाहती थी।
उन्होंने कहा कि मैंने दिखा दिया कि ट्रांसजेंडर महिलाएं भी कुछ कर सकती हैं। शिक्षक, मां, डॉक्टर, राजनीतिज्ञ यहां तक कि वे मिस यूनिवर्स भी बन सकती हैं।