मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Google Cash Rewards
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 नवंबर 2018 (12:56 IST)

आप भी Google Duo पर जीत सकते हैं 9 हजार रुपए का इनाम, अपनाएं ये प्रक्रिया

आप भी Google Duo पर जीत सकते हैं 9 हजार रुपए का इनाम, अपनाएं ये प्रक्रिया - Google Cash Rewards
Google Duo ने सितंबर में रिवॉर्ड प्रोग्राम की शुरुआत की थी। इसे सबसे पहले फिलीपींस में लांच किया गया था। बताया जाता है कि इसकी शुरुआत भारत में भी कर दी गई है। खबरों के अनुसार Google Duo के जरिए यूजर्स कैश रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं।


इन रिवॉर्ड्स को सीधे Google Pay में जोड़ दिया जाएगा। गूगल के मुताबिक अगर Google Duo को कोई यूजर अपने दोस्त या परिवार वालों को रेफर करता है और वह यूजर इस इनवाइट लिंक पर जाकर ऐप डाउनलोड कर पहली कॉल करते हैं तो दोनों यूजर्स को कैश रिवॉर्ड्स दिए जाएंगे। अब यह प्रोग्राम सिर्फ एंड्रॉइड यूजर्स के लिए मौजूद है।

अपना सकते हैं यह प्रक्रिया : Google Duo के जरिए कैश रिवॉर्ड्स जीतने के लिए यूजर्स के पास फोन नंबर और बैंक अकाउंट होना चाहिए। यूजर को अपना बैंक अकाउंट UPI आधारित Google Pay से लिंक करना होगा। ऐसा करने पर ही यूजर को कैश रिवॉर्ड्स का लाभ मिलेगा।

आपको Google Duo किसी ऐसे व्यक्ति को रेफर करना होगा जिसने कभी भी Google Duo पर साइनअप न किया हो। आपके दिए गए इनवाइट लिंक पर क्लिक कर दूसरा यूजर ऐप को डाउनलोड कर पहली कॉल करने के बाद दोनों यूजर्स को कैश रिवॉर्ड्स दे दिए जाएंगे।

अगर आप किसी नए यूजर को इनवाइट लिंक भेजना चाहते हैं तो आपके ऐप में जाकर Invite friends पर टैप कर Share invite पर जाना होगा। Google Duo में भी कैश रिवॉर्ड्स को रिडीम किया जा सकता है। इसके लिए More पर टैप कर Redeem rewards पर क्लिक करना होगा। ऐसा करने से कैश आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

जीत सकते हैं सिर्फ 30 रिवॉर्ड : गूगल के मुताबिक रिवॉर्ड पीरियड के खत्म होने पर कुछ रिवॉर्ड्स को रिडीम नहीं किया जा सकेगा। एक व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा 30 रिवॉर्ड जीत सकता है। प्रत्येक स्क्रैच कार्ड की लिमिट 1000 रुपए है। गूगल के नियम व शर्तों के अनुसार एक व्यक्ति वित्तीय वर्ष अप्रैल 1 से लेकर 31 मार्च के बीच 9000 रुपए तक कैश रिवॉर्ड्स जीत सकता है।
ये भी पढ़ें
सबरीमाला : पुनर्विचार याचिकाओं पर फैसले के बाद नई याचिकाओं पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट