• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. London residential house
Written By
Last Modified: लंदन , बुधवार, 14 जून 2017 (22:16 IST)

10वीं मंजिल से फेंके गए बच्चे को शख्स ने बचाया

10वीं मंजिल से फेंके गए बच्चे को शख्स ने बचाया - London residential house
लंदन। लंदन में 24 मंजिला आवासीय मकान में आग लगने के बाद एक महिला ने घबराकर अपने बच्चे को आग से बचाने के इरादे से नौवीं या दसवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया, जिसे नीचे खड़े एक व्यक्ति ने लपक लिया। लेटीमोर रोड पर लंकास्टर वेस्ट इस्टेट के ग्रेनफेन टावर में स्थानीय समयानुसार एक बजकर 16 मिनट पर आग लग गई। जब आग लगी उस वक्त टावर के 120 फ्लैटों के भीतर करीब 600 लोगों के फंसे होने की आशंका जतायी गई।
 
द टेलीग्राफ ने एक चश्मदीद समीरा लमरानी के हवाले से कहा है कि उन्होंने देखा कि अपने बच्चे को बचाने के लिए एक महिला ने नौवीं या दसवीं मंजिल से नीचे जमा लोगों की भीड़ की ओर उसे फेंका। उन्होंने कहा कि लोग चीखते चिल्लाते हुए खिड़की की ओर जमा हो रहे थे। खिड़की पूरी तरह खुली हुई थी और एक महिला बच्चे को फेंकने का इशारे से ऐसा कह रही थी कि क्या उसके बच्चे को कोई पकड़ सकता है।
 
उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति आगे की ओर भागा और उसने बच्चे को लपक लिया। लमरानी ने बताया कि मेरी बेटी के एक दोस्त ने कहा उसने एक व्यक्ति को कपड़े आदि के सहारे खिड़की से नीचे आते देखा। एक अन्य निवासी जारा ने बताया कि एक महिला को आग से अपने पांच साल के बच्चे को बचाने के लिए पांचवीं या छठी मंजिल से नीचे की ओर फेंका। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
राष्‍ट्रपति चुनाव : सोनिया से मिलेंगे भाजपा नेता