शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Lahore, Pakistan, bombing, killing 10 people
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 मार्च 2016 (08:55 IST)

लाहौर में आत्मघाती विस्फोट में 69 मरे, 300 से ज्यादा घायल

Lahore
लाहौर। पाकिस्तान के पूर्वी लाहौर शहर में आज एक पार्क के बाहर हुए विस्फोट में 69 लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए।  मरने वालों में अधिकांश बच्चे और महिलाएं शामिल थे। यह जानकारी पाकिस्तान के टीवी चैनल जियो ने दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बच्चों के पार्क में हुए इस हादसे पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। 

पाकिस्तान के न्यूज चैनलों के अनुसार 69 लोगों की मौत हो गई जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हैं। गुलशन इकबाल पार्क में बच्चों के झूलों के पास बाहर निकलने के रास्ते पर हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। 



पाकिस्तान के टीवी चैनल लगातार इस विस्फोट का अपडेट दे रहे हैं। अपडेट के अनुसार आत्मघाती हमलावर ने खुद पर 6 किलो बारूद बांधकर रखा था और उसने खुद को उड़ा लिया।

चूंकि आज रविवार का दिन था और लोग छुट्‍टी मनाने के लिए बड़ी संख्या में पार्क में आए थे। आत्मघाती हमलावर जानता था कि छुट्‍टी के दिन बड़ी संख्या में लोग पार्क में आएंगे, लिहाजा उसने आत्मघाती विस्फोट के लिए शाम का वक्त चुना। (वेबदुनिया न्यूज)