• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Lahore attack : Narendra Modi calls nawaz sharif
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 28 मार्च 2016 (08:06 IST)

लाहौर विस्फोट: मोदी ने नवाज को किया फोन, जताया पीड़ितों के प्रति शोक

Lahore attack
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ को फोन किया और लाहौर में हुए आतंकवादी हमला पीड़ितों के लिए ‘शोक जताया’। हमले में कम से कम 69 लोग मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को लाहौर में हुए आतंकवादी हमले पर शोक जताने के लिए फोन किया।’ उन्होंने लिखा है, ‘बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के प्रयासों से कोई समझौता नहीं किए जाने की जरूरत पर बल दिया।’ मोदी ने विस्फोट होने के बाद दिन में ट्विटर के माध्यम से उसकी ‘निंदा’ की थी।
 
मोदी ने ट्वीट किया, ‘लाहौर में विस्फोट के बारे में सुना। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। मृतकों के परिवार से संवेदना जताता हूं और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं।’ पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर के एक लोकप्रिय पार्क में बम विस्फोट होने से ईस्टर की छुट्टी का आनंद उठा रहे कम से कम 69 लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। (भाषा)