बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Kulbhushan Jadhav Pakistan
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , रविवार, 24 दिसंबर 2017 (11:10 IST)

25 दिसंबर को कुलभूषण जाधव से मुलाकात करने पाकिस्तान पहुंचेंगी मां और पत्नी

25 दिसंबर को कुलभूषण जाधव से मुलाकात करने पाकिस्तान पहुंचेंगी मां और पत्नी - Kulbhushan Jadhav Pakistan
इस्लामाबाद। जासूसी के कथित आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां 25 दिसंबर को पाकिस्तान आएंगे। पाकिस्तान के विदेश विभाग ने यह जानकारी दी। विदेश विभाग ने बताया कि जाधव की पत्नी और मां 25 दिसंबर को व्यावसायिक उड़ान से यहां पहुंचेंगे और उसी दिन वापस लौट जाएंगे। भारतीय उप उच्चायुक्त उनके साथ आने वाले राजनयिक होंगे।
 
विदेश विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट कर कहा कि भारत ने सूचित किया है कि कमांडर जाधव की पत्नी और मां 25 दिसंबर को व्यावसायिक उड़ान से यहां आएंगी और उसी दिन वापस लौट जाएंगी। इस्लामाबाद में भारतीय उप उच्चायुक्त उनके साथ रहने वाले राजनयिक होंगे। पाकिस्तान ने 20 दिसंबर को जाधव की पत्नी और उनकी मां के लिए वीजा जारी किया था। पाकिस्तान ने इस बात पर भी सहमति जताई थी कि इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग का एक राजनयिक उनके साथ होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दक्षिण सूडान में संघर्ष विराम लागू