शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Julian Assange
Written By
Last Updated :क्विटो , रविवार, 19 फ़रवरी 2017 (16:54 IST)

इक्वाडोर के चुनाव पर टिका जूलियन असांजे का भविष्य

इक्वाडोर के चुनाव पर टिका जूलियन असांजे का भविष्य - Julian Assange
क्विटो। इक्वाडोर के आम चुनाव में न सिर्फ नई सरकार का फैसला होगा, बल्कि इसको लेकर भी स्थिति साफ होगी कि लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास में विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे वहां बने रहेंगे या फिर बाहर किए जाएंगे?
चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में आगे चल रहे राष्ट्रपति पद के सोशलिस्ट उम्मीदवार लेनिन मोरेनो ने दूतावास में असांजे को शरण देना जारी रखने का समर्थन किया है। इक्वाडोर के निवर्तमान नेता राफेल कोरेया ने असांजे को दूतावास में शरण दी थी।
 
चुनाव में राष्ट्रपति पद के 2 कंजरवेटिव उम्मीदवारों गुइलेर्मो लासो और किंथिया विटेरी ने कहा है कि चुनाव जीतने के बाद वे असांजे की शरण को खत्म कर देंगे। कोरेया ने स्वीडन में बलात्कार के आरोपों में वांछित असांजे को अमेरिका की परवाह नहीं करते हुए लंदन स्थित अपने देश के दूतावास में शरण दी थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
उत्तरप्रदेश में तीसरे चरण का मतदान समाप्त