शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Jeb Bush, US, former governor
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , शनिवार, 28 फ़रवरी 2015 (15:31 IST)

आतंकी के खतरे को गलत तरीके से समझा जा रहा है : जेब बुश

आतंकी के खतरे को गलत तरीके से समझा जा रहा है : जेब बुश - Jeb Bush, US, former governor
वॉशिंगटन। फ्लोरिडा के पूर्व गवर्नर और रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के आकांक्षी जेब बुश ने कहा है कि इस्लामी आतंकवाद के बारे में पूरी तरह से गलत समझ होने के कारण अमेरिका इससे निपटने की रणनीति बनाने में सफल नहीं हो पा रहा है।

पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच. डब्ल्यू बुश के बेटे और पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के भाई जेब बुश ने शुक्रवार को कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कान्फ्रेंस में कहा कि इस्लामी आतंकवाद को पूरी तरह से गलत तरीके से समझा जा रहा है, यह बहुत खतरनाक है क्योंकि इसकी वजह से आप इससे निपटने की सही रणनीति नहीं बना पा रहे।

उन्होंने कहा कि हमें इस बारे में जागरूकता पैदा करने की जरूरत है कि इस खतरे का मतलब क्या है और इसलिए मुझे लगता है कि इसराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू की यात्रा बहुत महत्वपूर्ण होगी। वे हमें इस बारे में सच्चाई बता पाएंगे तथा आईएसआईएस के खतरे से निपटने के लिए अन्य देशों के साथ ‘संबंध पुन: स्थापित’ करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि हम दुनिया से खुद को अलग करके अच्छे परिणाम की उम्मीद नहीं कर सकते। हमें उन देशों के साथ संबंध फिर से स्थापित करने होंगे जिनसे हमारे संबंध बिगड़ चुके हैं। मेरा मतलब है कि हमने विश्व में सबसे अपने संबंध खराब कर लिए हैं। बुश ने कहा कि कनाडा, मिस्र, जॉर्डन, तुर्की सभी देश अमेरिका को लेकर आशंकित हैं।

उन्होंने कहा कि हमें दुनिया से जुड़ने और आईएसआईएस को अलग-थलग करने के लिए गठबंधन बनाने की आवश्यकता है। (भाषा)