• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. issue of attack on Hindus in Bangladesh was raised in the US Parliament
Last Updated : शनिवार, 14 दिसंबर 2024 (12:37 IST)

अमेरिकी संसद में उठा बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमले का मामला, की कार्रवाई की मांग

अमेरिकी संसद में उठा बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमले का मामला, की कार्रवाई की मांग - issue of attack on Hindus in Bangladesh was raised in the US Parliament
वॉशिंगटन। अमेरिकी कांग्रेस (Parliament) में भारतीय मूल के सदस्य थानेदार ने बांग्लादेश (Bangladesh) में अल्पसंख्यक हिन्दुओं (Hindus) पर हमलों का मुद्दा उठाते हुए कहा है कि अब समय आ गया है कि संसद इस मामले पर कार्रवाई करे। थानेदार ने गत बुधवार को अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में कहा कि बहुसंख्यक भीड़ ने हिन्दू मंदिरों, हिन्दू देवी-देवताओं और शांतिपूर्वक अपने धर्म का पालन करने वाले हिन्दुओं को बर्बाद कर दिया है।
 
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि अमेरिकी कांग्रेस और अमेरिकी सरकार कार्रवाई करे। हमें अपने पास मौजूद हरसंभव उपाय का इस्तेमाल यह सुनिश्चित करने के लिए करना होगा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ इस तरह के अत्याचार तुरंत बंद हो जाएं।ALSO READ: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने 4 भारतीय अमेरिकियों सहित 1500 लोगों को दिया क्षमादान
 
हिन्दू पुजारी और उसके वकील की हत्या : थानेदार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहीं शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद से दक्षिण एशियाई देश में हिन्दुओं के खिलाफ कथित हिंसा का मुद्दा लगातार उठा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि 1971 में जब बांग्लादेश को पाकिस्तान से आजादी मिली थी, तब से कई बार अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हमले हुए हैं। हाल ही में हमने एक हिन्दू पुजारी को गिरफ्तार होते और उसके वकील की हत्या होते देखा है।
 
बाइडन बांग्लादेश की स्थिति पर करीब से नजर रख रहे : व्हाइट हाउस ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन बांग्लादेश की स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और अमेरिका देश में धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को जवाबदेह ठहराएगा।ALSO READ: क्‍या ट्रंप खत्‍म करेंगे अमेरिका में जन्‍मजात नागरिकता, जानिए भारतीयों पर क्‍या होगा असर...
 
भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने सीनेट की विदेश संबंध मामलों की समिति के सदस्यों से आग्रह किया है कि वे विदेश मंत्री के पद के लिए सीनेटर मार्को रुबियो की पुष्टि सुनवाई के दौरान बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, मुख्य रूप से हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा के मुद्दे पर ध्यान दें।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
LIVE: शंभू बॉर्डर पर पुलिस बोली- वापस लौट जाओ, किसान दिल्ली कूच पर अड़े