शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Islamic State
Written By
Last Updated :बगदाद , गुरुवार, 30 अक्टूबर 2014 (13:11 IST)

आईएस की हैवानियत, फिर लगाए लाशों के ढेर

आईएस की हैवानियत, फिर लगाए लाशों के ढेर - Islamic State
इराक के अनबर प्रांत में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने हैवानियत दिखाते हुए जनजातीय समुदाय के 40 लोगों की जघन्य हत्या कर दी। इतना ही नहीं आतंकियों ने लाशों के साथ इस तरह बर्बर व्यवहार किया कि देखने वालों का कलेजा मुंह को आ जाए।
 

एक स्थानीय नेता और चिकित्सक ने बताया कि बगदाद के उत्तर-पश्चिम में हीत क्षेत्र में आईएस के आतंकवादियों ने अल्बू निम्र जनजाति के 40 लोगों की बुधवार को हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि जनजातीय समुदाय के लोग आतंकवादियों के खिलाफ लड़ रहे थे।
 
 
पुलिस कर्नल और जिहाद विरोधी सहवा सेना ने इनकी मौत की पुष्टि की। आतंकवादी संगठन आईएस ने अनबर प्रांत के ज्यादातर हिस्से पर कब्जा किया है और स्थानीय जनजाति के लोगों की हत्या कर उनकी हिम्मत और ताकत को कम करने के लिए आतंकवादी इन हत्याओं को अंजाम दे रहे हैं। 

 
वहां पर कई लोग लाशों के फोटो लेते देखे गए। दिल दहला देने वाली इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर फैलाकर आईएस दहशत फैलाना चाहता है।
 
सीरिया में गैस के 3 कुओं पर कब्जा : सीरिया के मध्य प्रांत होम्स में गैस के 3 कुओं पर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने कब्जा जमा लिया है।
 
टेलीविजन चैनल पैन अरब अल मायदीन के अनुसार आईएस ने सीरियाई सैनिकों के साथ हुए कड़े संघर्ष के बाद प्रांत के पलमिरो क्षेत्र स्‍थित गैस के 3 कुओं पर अपना कब्जा जमा लिया है।
 
आईएस के कब्जे में आए गैस कुएं अल-शायेर प्राकृतिक गैस क्षेत्र के पास स्थित हैं जिस पर संगठन ने गत 17 जुलाई को कब्जा किया था, लेकिन बाद में 26 जुलाई को दुबारा सेना ने इस पर नियंत्रण स्थापित कर लिया था।