शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ISIS, IS
Written By
Last Modified: दुबई , सोमवार, 28 दिसंबर 2015 (19:21 IST)

बगदादी ने समर्थकों को किया आगाह

बगदादी ने समर्थकों को किया आगाह - ISIS, IS
दुबई। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के सरगना अबूवक अल बगदादी ने सीरिया तथा इराक की लड़ाई में अपने संगठन पर बढ़ते दवाब को देखते हुए अपने सदस्यों को आगाह किया है कि इस समय पूरी दुनिया आईएस के विरुद्ध हो गई है, जिससे मुश्किलें आ सकती हैं।
अल बगदादी ने 24 मिनट के अपने वीडियो संदेश में, जो दो सप्ताह के भीतर रिकॉर्ड किया गया, पश्चिमी देशों, रूस तथा पश्चिमी गठबंधन के अरब देशों, विशेषकर सऊदी अरब के साथ लड़ाई का उल्लेख किया है और कहा है, हमारे सामने बहुत सारी समस्‍याएं आ सकती हैं तथा लड़ाई में बहुत से लोग मारे या घायल हो सकते हैं, लेकिन हमें इससे चकित तथा विचलित होने की जरूत नहीं है। 
 
अपने सदस्यों के लिए बगदादी का मई के बाद यह पहला संदेश है जिसमें उसने अपने सदस्यों को पराजय से हतोत्साहित नहीं होने की सलाह दी है। इराकी सेना ने पिछले कई दिनों की लड़ाई के बाद अनबर प्रांत के रमादी को खाली करा लेने और वहां से आईएस को खदेड़ देने का दावा किया है। आईएस ने इस शहर पर मई में कब्जा किया था। रमादी अनबर प्रांत का सबसे बड़ा शहर है।
 
सीरिया में अमेरिका समर्थित सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स रक्का के पास पहुंच गई है, जहां आईएस का प्रशासकीय मुख्यालय है। उसने यूफरेट नदी के तिशरीन बौफ पर कब्जा कर लिया है, जो रक्का से 13 मील उत्तर में है।
 
एसडीएफ सेना मंजिल से अभी भी कुछ दूर है। इस्लामिक स्टेट इसकी रक्षा मजबूती के साथ करने के लिए तैयार है। इस बीच आईएस ने मंजिव में कुर्दों को गोली मारना शुरू कर दिया है। 
 
इससे पूर्व में आईएस के तेल क्षेत्र हैं। यह तेल क्षेत्र दीर अलजोरह के आसपास है। यहां पहले से ही हवाई हमले हो रहे हैं, जिसका असर आईएस की तेल आपूर्ति पर पड़ा है।
 
बगदादी ने अपने संदेश में अपने लड़ाकों को 10 वर्ष पहले की पराजय की याद दिलाई है, जब इस संगठन का संस्थापक अबूमुसाव अल जरकावी मारा गया था। 
 
बगदादी ने अपने सदस्यों को आश्वस्त किया है कि उनका खलीफा राज्य का लक्ष्य अब भी अच्छा है और जब कभी उनके ऊपर दूसरे देशों का दवाब बढ़ेगा, अल्लाह उनकी मदद करेगा। (वार्ता)