गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Ironman's suit, Hollywood movie hero, actor Robert Downey
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 मई 2018 (10:24 IST)

चोरी हुआ 'आयरनमैन' का करोड़ों का सूट

चोरी हुआ 'आयरनमैन' का करोड़ों का सूट - Ironman's suit, Hollywood movie hero, actor Robert Downey
लॉस एंजिलिस। हॉलीवुड फिल्‍मों में सुपरहीरो का किरदार निभाने वाले मशहूर अभिनेता रॉबर्ट डाउनी जूनियर का ओरिजनल आयरनमैन सूट चोरी हो गया है।


खबरों के मुताबिक, आयरनमैन का यह महंगा सूट 7 मई को स्‍टोरेज फेसेलिटी से चोरी हुआ है। बताया जाता है कि इस सूट की कीमत 325000 डॉलर (करीब 2.18 करोड़ रुपए) है।
ये भी पढ़ें
मंत्री से अमेरिकी एयरपोर्ट पर पगड़ी उतारने को कहा, मांगी माफी