• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Iraq
Written By
Last Updated :बगदाद , शुक्रवार, 23 दिसंबर 2016 (12:49 IST)

इराक में कार बम हमले में 30 से ज्यादा की मौत

इराक में कार बम हमले में 30 से ज्यादा की मौत - Iraq
बगदाद। इराक में इस्लामिक स्टेट के आखिरी गढ़ मोसूल के पास शुक्रवार को मोर्टार गोले और कार बम विस्फोट में कम से कम 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जिनमें राहत सहायता कर्मी भी शामिल हैं।



सेना ने बताया मोसुल से पूर्व की ओर कुछ किलोमीटर की दूरी में स्थित गोगजाली बाजार में हुए तिहरे कार बम हमले में कम से कम 23 लोग मारे गए हैं। गोगजाली को सरकार समर्थित बलों ने 2 सप्ताह के अभियान के बाद 1 नवंबर को आईएस जिहादियों के कब्जे से वापस ले लिया था। यह इराक में उनका आखिरी गढ़ था।
 
आईएस के खिलाफ लड़ रहे बलों के लिए बने एक समन्वय केंद्र ने बयान में कहा कि गोगजाली में एक बाजार में 3 कार बम विस्फोटों की शक्ल में हुए आतंकी हमले में 15 नागरिक और 8 पुलिसकर्मी मारे गए हैं। आईएस ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि यह हमले 3 फिदायीन हमलावरों ने अंजाम दिए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विमान में अश्लील हरकत करने पर भारतीय हिरासत में