शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Iran, Israel, Benjamin Netanyahu, Syria
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 मई 2018 (11:07 IST)

ईरान ने पार की लक्ष्मण रेखा, नहीं छोड़ेगा इसराइल

ईरान ने पार की लक्ष्मण रेखा, नहीं छोड़ेगा इसराइल - Iran, Israel, Benjamin Netanyahu, Syria
यरुशलम। इसराइल पर हमला करने की कोशिश करने वालों को गंभीर चोट पहुंचाने की कसम खाते हुए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान ने लक्ष्मण रेखा पार कर ली है। इसराइली सेना और रक्षामंत्री अवीगदोर लिबरमैन ने दावा किया कि रातभर चला संघर्ष ईरान की सैन्य क्षमताओं के लिए करारा झटका है। यह ईरान और इसराइल की सेना के बीच हुआ अभी तक का सबसे बड़ा हमला है।


इसराइल रक्षाबलों (आईडीएफ) ने कहा कि इसराइल के उत्तरी क्षेत्र में ईरान की ओर से कई रॉकेट दागे जाने के बाद बदले की कार्रवाई के तहत यह अभियान चलाया गया। नेतन्याहू ने एक बयान में कहा, ईरान ने लक्ष्मण रेखा पार कर दी है। हमने उसके तहत ही यह कार्रवाई की।

आईडीएफ ने सीरिया में ईरानियों को निशाना बनाते हुए व्यापक हमला किया। इसराइल प्रधानमंत्री ने कहा, इसराइल तक कोई रॉकेट नहीं पहुंच पाया और हमारी नीति स्पष्ट है। हम ईरान को सीरिया में सैन्य उपस्थिति बढ़ाने नहीं देंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जनकपुर के सीता मंदिर में मोदी, यहां हुआ था माता सीता का जन्म