• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. International News, Nawaz Sharif, heart surgery, Pakistan Prime Minister
Written By
Last Modified: लंदन , मंगलवार, 7 जून 2016 (18:42 IST)

दिल के ऑपरेशन के बाद नवाज शरीफ की अस्पताल से छुट्टी

दिल के ऑपरेशन के बाद नवाज शरीफ की अस्पताल से छुट्टी - International News, Nawaz Sharif, heart surgery, Pakistan Prime Minister
लंदन। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को ओपन-हार्ट सर्जरी के एक हफ्ते बाद यहां अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। शरीफ हार्ले स्ट्रीट क्लिनिक से पार्क लेन स्थित अपने घर गए। उनकी पत्नी कुलसूम नवाज और उनके दो बेटे हसन और हुसैन उनके साथ थे। पिछले मंगलवार को उनका सफल ऑपरेशन हुआ।
शरीफ परिवार के एक करीबी सूत्र ने बताया कि उनका परिवार साथ में है और वे खुश हैं। पीएमएल (एन) के 66 साल के नेता 22 मई को नियमित मेडिकल चेकअप के लिए गए थे तो डॉक्टरों ने कुछ दिक्कत पाकर उन्हें ऑपरेशन का मशविरा दिया था।
 
शरीफ की बेटी मरयम नवाज शरीफ ने अस्पताल से शरीफ के निकलने की एक तस्वीर के साथ ट्विट किया-  ‘देखो, देखो कौन आया।’ इससे पहले, मरयम ने कहा था कि डॉक्टर पीएम की सेहतयाबी और नवीनतम रिपोर्टों से संतुष्ट हैं। सब सही रहा तो इंशाअल्लाह आज दोपहर में पीएम को छुट्टी मिल जाएगी। 
 
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि पीएम घर जा रहे हैं। ऑपरेशन के तकरीबन एक हफ्ते बाद कल मरयम ने एलान किया था कि शरीफ का स्वास्थ्य लाभ सही ढंग से हो रहा है। पांच साल में शरीफ का दूसरी बार दिल का ऑपरेशन हुआ है।
 
रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी समेत कई विश्वनेताओं ने ऑपरेशन से पहले उन्हें शुभकामनाएं दी थीं। बहरहाल, शरीफ ने ऑपरेशन से पहले सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ही बात की थी।