रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. India-Pakistan talks, Indo-Pakistan relations
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 अगस्त 2018 (15:24 IST)

भारत-पाकिस्‍तान के बीच लंबित मुद्दों पर हो सकती है बातचीत

भारत-पाकिस्‍तान के बीच लंबित मुद्दों पर हो सकती है बातचीत - India-Pakistan talks, Indo-Pakistan relations
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है।


मीडिया रिपोर्टोँ के मुताबिक, कुरैशी ने कहा, दोनों देशों के दीर्घकाल से कई लंबित मुद्दे हैं और दोनों ही इन समस्याओं को जानते हैं, लेकिन हमारे पास बातचीत के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है। हम जोखिम नहीं उठा सकते।

उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान को वास्तविकताओं को एक-दूसरे के सामने लाने के लिए पहल करनी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को पत्र लिखा है, जिसमें दोनों देशों के बीच बातचीत शुरू होने के संकेत दिए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
केरल में नेवी को अनोखे अंदाज में कहा थैंक्स, खराब हालात में एयरलिफ्ट कर बचाया था महिलाओं को...