शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. India America relation
Written By
Last Updated :वॉशिंगटन , रविवार, 25 जनवरी 2015 (11:25 IST)

भारत-अमेरिकी संबंधों को नई दिशा में ले जाना चाहते हैं मोदी

भारत-अमेरिकी संबंधों को नई दिशा में ले जाना चाहते हैं मोदी - India America relation
वॉशिंगटन। विशेषज्ञों का मानना है कि दस साल तक वीजा प्रतिबंध झेलने का कटु अनुभव होने के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संकेत दिए हैं कि वह अमेरिका के साथ भारत के संबंधों को एक नई दिशा में लेकर जाना चाहते हैं।
 
कार्नेगी एनडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस के एश्ले टेलिस ने कहा, 'उन्होंने एक तरह से, यह संदेश दिया है कि वह अमेरिका के बारे में जो भी सोचते हों..वह निश्चित तौर पर संबंध को एक नई दिशा में ले जाना चाहते हैं। मुझे लगता है कि यह निमंत्रण निश्चित तौर पर एक महत्वपूर्ण बिंदु को दर्शाता है।
 
उन्होंने कहा कि मोदी ने निमंत्रण का इस्तेमाल ऐसा संकेत देने में किया है कि भारत को आगे बढ़ाने की उनकी गणनाओं में अमेरिका को वाकई महत्वपूर्ण माना गया है।
 
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह एक महत्वपूर्ण बिंदु है क्योंकि हम सब जानते हैं कि मोदी का अमेरिका के साथ एक कठिन निजी इतिहास रहा है और इस बारे में थोड़ी अनिश्चितता थी कि जब वह सत्ता में आएंगे तो वह अमेरिका को किस नजरिए से देखेंगे। (भाषा)