• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Hurricane Nate in USA
Written By
Last Updated :सैन जोस , शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2017 (14:50 IST)

अमेरिका में नैट तूफान का कहर, 22 की मौत

अमेरिका में नैट तूफान का कहर, 22 की मौत - Hurricane Nate in USA
सैन जोस। मध्य अमेरिका में शुक्रवार को उष्णकटिबंधीय तूफान नैट के कारण कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई। यह तूफान भारी बारिश के साथ मेक्सिको के कैरेबियन रिज़ॉर्ट्स और अमेरिकी गोल्फ तट की ओर बढ़ रहा है।
 
मेक्सिको के उपराष्ट्रपति रोसारिओ मुरिलो ने बताया कि तूफान के कारण निकारागुआ में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई तथा सात अन्य लोगों के लापता होने की खबर है। यहां बाढ़ के चलते हजारों लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है।
 
आपातकालीन अधिकारियों ने बताया कि कोस्टा रिका में बारिश के कारण दो बच्चों सहित कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई तथा 17 लोग लापता है जबकि सात हजार से अधिक लोगों को अपना घर छोड़ कर सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ा है।
 
आपातकालीन सेवाओं के अनुसार होंडुरास की एक नदी में अचानक आये ऊफान से दो युवकों की डूबने से मौत हो गई जबकि एल साल्वाडोर में कीचड़ में दब कर एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दूसरा लापता है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
चीन के निकट वायुसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, सात की मौत