• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Hurricane Maria clobbers Puerto Rico
Written By
Last Updated :सैन जुआन , गुरुवार, 21 सितम्बर 2017 (09:00 IST)

चक्रवातीय तूफान मारिया से प्यूर्टो रिको पर भारी तबाही

चक्रवातीय तूफान मारिया से प्यूर्टो रिको पर भारी तबाही - Hurricane Maria clobbers Puerto Rico
सैन जुआन। चक्रवाती तूफान मारिया के कारण कैरेबियाई द्वीप प्यूर्टो रिको में लोगों को भारी तबाही सामना करना पड़ रहा है। तूफान के कारण लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है और पूरे द्वीप में बिजली सेवा बाधित हो गई है। इससे कैरेबियाई द्वीप प्यूर्टो रिको में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है।
 
ऐसा माना जा रहा है कि पिछले 90 वर्षों में अमेरिका के लिए यह सबसे बड़ा तूफान है। कैरेबियाई द्वीप में आए इस महीने का यह दूसरा सबसे बड़ा तूफान है। 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार तेज हवाएं और तेज बारिश हो रही है।
 
प्यूर्टो रिको में लगभग 35 लाख लोग रहते हैं। आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि प्यूर्टो रिको में बिजली नहीं है। उधर द्वीप के कुछ हिस्सों में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है।
 
स्थानीय मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक मारिया तूफान की वजह से प्यूर्टो रिको में भीषण बारिश और तेज आंधी-तूफान है। बिल्डिंग गिर रही है। इससे कई अस्पतलों को भी नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने बताया कि तबाही का सही से आकलन करने में अभी समय लगेगा।
 
सरकारी सूत्रों का कहना है कि मारिया तूफान ने डोमिनिक में सात लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है जबकि कैरेबियाई क्षेत्र में दो लोगों के मारे जाने की खबर है। लगभग चार लाख की आबादी वाले मार्टिनिक में लोगों से घरों के अंदर ही रहने को कहा गया है।
 
डोमिनिक के प्रधानमंत्री रोजवेल्ड स्केरीट ने कहा कि हमने सबकुछ खो दिया है। तूफान की वजह से इसनी तबाही मची है कि उसका आकंलन करने में वक्त लग जाएगा। उन्होंने फेसबुक पर लिखा, 'ये हवाएं बेरहम हैं। हम भगवान की कृपा से ही बच सकते हैं। तूफान को देखकर पूरा देश स्तब्ध है।' (वार्ता)