शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. House of Commons's nod to BREXIT
Written By
Last Updated :लंदन , गुरुवार, 9 फ़रवरी 2017 (09:49 IST)

ब्रिटिश संसद के निचले सदन की ब्रेक्जिट को मंजूरी

ब्रिटिश संसद के निचले सदन की ब्रेक्जिट को मंजूरी - House of Commons's nod to BREXIT
लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे को संसद के निचले सदन (हाउस ऑफ कॉमन्स) से ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से बाहर रखने (ब्रेक्जिट) की प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। इस मंजूरी से श्रीमती मे की ब्रेक्जिट की प्रक्रिया के लिए 31 मार्च तक वार्ता शुरू करने की योजना को बल मिला है। 
     
इसके अलावा इस मंजूरी से ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में बने रहने का समर्थन करने वाले सांसदों को करारा झटका लगा है। 650 सदस्यों वाले संसद के निचले सदन में 494 सदस्यों ने ब्रेक्जिट की औपचारिक प्रक्रिया शुरू करने संबंधी विधेयक के पक्ष में मतदान किया जबकि 122 सदस्यों ने इसके खिलाफ मतदान किया। 
       
श्रीमती मे को ब्रेक्जिट की औपचारिक प्रक्रिया शुरू करने के लिए अब संसद के उच्च सदन (हाउस ऑफ लॉर्ड्स) की मंजूरी चाहिए जहां उन्हें बहुमत नहीं है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
अन्नाद्रमुक में नहीं थमा बवाल, पनीरसेल्वम ने बैंकों को लिखा खत, बोले...