शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Home, expansive, builder
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 जुलाई 2015 (18:48 IST)

अगर आप घर खरीदने जा रहे हैं तो जरूर पढ़ें

अगर आप घर खरीदने जा रहे हैं तो जरूर पढ़ें - Home, expansive, builder
मुंबई। महंगे घरों के लिए खरीदार न मिलने की वजह से बिल्डर अब अनूठे तरीके अपना रहे हैं। प्रापर्टी सलाहकार जोंस लांग लासाले की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बिल्डर कई नए तरीके अपना रहे हैं।
मसलन वे अपार्टमेंट का आकार घटा रहे हैं, जिससे उसे अधिक लागत दक्ष बनाया जा सके।
 
इसमें कहा गया है कि संभावित खरीदारों के लिए प्रमुख शहरों में महंगी आवासीय इकाइयों को आकषर्क बनाने के लिए बिल्डर नवोन्मेषी तरीके अपना रहे हैं। वह यह कदम ऐसे समय उठा रहे हैं जब महंगे अपार्टमेंट को बेचना मुश्किल होता जा रहा है।
 
रिपोर्ट के अनुसार महंगे घरों को बेचने में आ रही दिक्कत की वजह से वे प्रति वर्ग फुट का दाम घटाए बिना छोटे अपार्टमेंट बना रहे हैं और उत्पाद की गुणवत्ता से समझौता कर रहे हैं। जेएलएल ने कहा कि पिछले पांच साल में सभी प्रमुख शहरों में अपार्टमेंट का औसत आकार घट रहा है।(भाषा)