शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Hindu community, Pakistan, Bangladesh
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 जून 2017 (18:58 IST)

पाकिस्तान, बांग्लादेश में उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं हिन्दू

पाकिस्तान, बांग्लादेश में उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं हिन्दू - Hindu community, Pakistan, Bangladesh
वॉशिंगटन। एक सर्वोच्च हिन्दू अमेरिकी संस्था की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों में जहां हिन्दू अल्पसंख्यक हैं वहां उन्हें हिंसा, सामाजिक उत्पीड़न और अलग-थलग होने का सामना करना पड़ रहा है।
 
द हिन्दू अमेरिका फाउंडेशन (एचएएफ) ने दक्षिण एशिया में हिन्दुओं और प्रवासियों पर अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि समूचे दक्षिण एशिया और दुनिया के अन्य हिस्सों में रह रहे हिन्दू अल्पसंख्यक विभिन्न स्तरों के वैधानिक और संस्थागत भेदभाव, धार्मिक स्वतंत्रता पर पाबंदी, सामाजिक पूर्वाग्रह, हिंसा, सामाजिक उत्पीड़न के साथ ही आर्थिक और सियासी रूप से हाशिए वाली स्थित का सामना करते हैं।
 
अमेरिकी राजधानी में इस हफ्ते की शुरुआत में जारी हुई रिपोर्ट में कहा गया कि हिन्दू महिलाएं खासतौर पर इसकी चपेट में आती हैं और बांग्लादेश तथा पाकिस्तान जैसे देशों में अपहरण और जबरन धर्मांतरण जैसे अपराधों का सामना करती हैं। 
 
कुछ देशों में जहां हिन्दू अल्पसंख्यक हैं वहां राज्यतर लोग भेदभावपूर्ण और अलगाववादी एजेंडा चलाते हैं जिसके पीछे अक्सर सरकारों का मौन या स्पष्ट समर्थन होता है। अपनी रिपोर्ट में एचएएफ ने अफगानिस्तान, बांग्लादेश, मलेशिया और पाकिस्तान को हिन्दू अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों का भीषण उल्लंघनकर्ता माना है।
 
भूटान और श्रीलंका की पहचान गंभीर चिंता वाले देशों के तौर पर की गई है। रिपोर्ट में भारतीय राज्य जम्मू-कश्मीर को भी इसी श्रेणी में रखा गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एटीएम की पर्ची देखने के बाद बना 'कातिल'...