शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. High risk of collision between Earth and asteroid
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 जून 2017 (14:12 IST)

तबाही की आहट! पृथ्वी से टकराएगा क्षुद्र ग्रह...

तबाही की आहट! पृथ्वी से टकराएगा क्षुद्र ग्रह... - High risk of collision between Earth and asteroid
बेलफास्ट। उत्तरी आयरलैंड की क्वींस यूनिवर्सिटी बेलफास्ट के एक प्रमुख एस्ट्रोफिजिस्ट की चेतावनी है कि विश्व को एक क्षुद्र ग्रह की पृथ्वी से टक्कर से तैयार हो जाना चाहिए। वैज्ञानिक का कहना है कि टक्कर कब होगी, इसका सही-सही समय नहीं बताया जा सकता है, टक्कर लगभग तय है।
 
प्रसिद्ध एस्ट्रोफिजिस्ट एलन फित्जसिमन्स का कहना है कि एस्ट्रॉएड डे का खतरा काल्पनिक नहीं है। एलन ने इसकी चेतावनी दी है और उन्होंने यह बात तब कही है जबकि एस्टॉराएड डे का खतरा की वास्तविक है और यह तीस जून को पृथ्वी से टकरा सकता है। उनका कहना है कि 30 जून के दिन इस तरह की घटना साइबेरिया के तुंगस्का पर एक छोटे क्षुद्र ग्रह के पृथ्वी के टकराने से हुई थी और इसने 800 वर्ग मील के क्षेत्र में तबाही मचा दी थी।
 
फित्चसिमन्स ने चेतावनी दी है कि अगर कोई बड़ा ग्रह पृथ्वी से टकराए तो यह और अधिक बड़ी तबाही ला सकता है। इस टकराहट से एक बड़े शहर का नामोनिशान मिट सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे वैज्ञानिकों और इंजीनियरों ने पृथ्वी के पास क्षुद्र ग्रहों का पता लगाने में बहुत प्रगति की है। अभी तक 1800 खतरनाक वस्तुओं की खोज कर ली गई है, लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे हैं जिनके बारे में पता लगाया जाना बाकी है। यह बात क्वींस यूनिवर्सिटी बेलफास्ट की ओर से बयान में दी गई है।
 
एलन ने कहा कि अन्य एस्ट्रॉनॉट्‍स पृथ्वी के पास होते हैं और इनमें से ज्यादातर कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं, लेकिन अगला तुंगस्का हमें आश्चर्य में भी डाल सकता है। हम बड़े ग्रहों के बारे अधिक जानकारी रखते हैं, इससे कोई लाभ नहीं होगा। अगर हम इस तरह की घटना के बारे में जानकारी हासिल नहीं करते हैं तो इससे केवल हमारा ही नुकसान होगा। 
 
फित्जसिमन्स 30 जून को लक्जमबर्ग में अन्य एस्ट्रॉनाट्‍स और विशेषज्ञों के साथ विचार विमर्श करेंगे। इसके साथ ही 30 जून को विचार विमर्श और प्रस्तुतियों का 24 घंटों तक स्ट्रीम्ड लाइव दिखाया जाएगा। एस्ट्रॉयड डे लाइव का 24 घंटों तक सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके साथ ही, लक्जमबर्ग से छह घंटों तक प्रसारण किया गया। इसके साथ ही ईएसए, जेएक्स और नासा के सहयोगी भी चौबीस घंटों का सीधा प्रसारण करेंगे जिसे 70 से अधिक देशों में दिखाया जाएगा। 
 
निपटा लें जरूरी काम, तीन दिन बंद रहेंग बैंक
नई दिल्ली। सोमवार को ईद होने के कारण इस सप्ताहांत बैंकों में लगातार तीन दिन छुट्टी रहेगी। इसके साथ ही शनिवार और रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे। 
 
महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से 24 जून को भी बैंक बंद रहेंगे। महीने हर दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में अवकाश रहता है। इसके बाद 25 जून को रविवार के दिन नियमित साप्ताहिक अवकाश होगा, जबकि सोमवार को ईद का त्योहार है जिसके लिए लगभग पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
 
तीन दिन लगातार बैंक बंद रहने और ईद से पहले की खरीददारी के लिए बड़े पैमाने पर एटीएम से पैसे निकाले जाने के कारण एटीएम में भी पैसे की किल्लत हो सकती है। हालांकि, बैंकों का कहना है कि एटीएम में पर्याप्त मात्रा में पैसे उपलब्ध करा दिए जाएंगे। साथ ही उनका कहना है कि अब पर्व-त्योहार पर भी लोग ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादा कर रहे हैं जिससे नकदी की समस्या कम ही आएगी। इसके अलावा छोटे दुकानदारों ने भी डिजिटल भुगतान के माध्यमों को अपनाया हुआ है। इससे भी बैंकों में अवकाश का ज्यादा असर नहीं होगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पाक के साथ वीजा नीति की समीक्षा करेगा चीन