इजराइली हमले में हिज्बुल्लाह मुखिया नसरल्लाह ढेर, कई अन्य कमांडर भी मारे गए
Hezbollah chief Nasrullah killed in Israeli attack: लेबनान की राजधानी बेरूत (Beirut) में हुए इजराइल के भीषण हमले में हिज्बुल्लाह का कमांडर हसन नसरुल्लाह मारा गया। नसरल्लाह 32 साल से हिज्बुल्लाह का प्रमुख था। इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह की मिसाइल इकाई के कमांडर मोहम्मद अली इस्माइल और उसके डिप्टी हुसैन अहमद इस्माइल को भी मार गिराया। हमले इस हमले में संगठन की कार्यकारी परिषद का प्रमुख हाशेम सफीद्दीन भी मारा गया और ड्रोन यूनिट के कमांडर मोहम्मद सरूर को भी इजराइल ने मार गिराया है।
ALSO READ: इजराइल ने उड़ाया सैन्य कमांड सेंटर, हिजबुल्ला का दावा जिंदा है हसन नसरुल्लाह
अब तक 700 से ज्यादा लोगों की मौत : दूसरी ओर, बेरूत में हिजबुल्लाह के मुख्यालय को निशाना बनाकर किए गए इजराइली हवाई हमलों में कई लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा घायल हो गए। लेबनाना के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इजराइली हमलों में अब तक 700 से ज्यादा लेबनानी नागरिकों की मौत हो गई है और 3000 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इजराइली डिफेंस फोर्स ने कहा कि हिज्बुल्लाह अब किसी को डरा नहीं पाएगा। कहा जा रहा है कि इस हमले में नसरल्लाह की बेटी जैनब भी मारी गई है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
ALSO READ: इजराइल पर मिसाइल दागने वाला था हिजबुल्लाह, लेबनान में घरों को बनाया था लॉन्चिंग पैड
6 इमारतें तबाह : इस बीच, लेबनान के अल-जदीद टीवी ने कहा कि दाहिह में हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर लगभग 10 लगातार हवाई हमले हुए। इसने कहा कि तीव्र हमलों के कारण 6 इमारतें तबाह हो गईं और आसपास की संरचनाओं को भी बहुत नुकसान पहुंचा। इजराइली मीडिया आउटलेट्स ने संकेत दिया कि ये हमले हिजबुल्लाह प्रमुक हसन नसरल्लाह को निशाना बनाकर किए गए थे।
ALSO READ: क्या है इजराइल की यूनिट-8200 जिसने लेबनान में बिछा दीं लाशें ही लाशें?
ऑपरेशन न्यू ऑर्डर : इजराइल रक्षा बलों के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने शुक्रवार को कहा कि सेना ने बेरूत के दक्षिणी उपनगर दाहिह में आवासीय भवनों के नीचे स्थित हिजबुल्लाह के मुख्य मुख्यालय को निशाना बनाया था। इजराइली सेना ने नसरुल्लाह को मारने वाले अभियान को 'न्यू ऑर्डर' (New Order) नाम दिया था।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala