• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Heart-rate monitor bra
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 नवंबर 2014 (12:39 IST)

दिल की धड़कनों पर निगाह रखेगी ब्रा

दिल की धड़कनों पर निगाह रखेगी ब्रा - Heart-rate monitor bra
अमेरिका में महिलाओं के अंतरवस्त्र बनाने वाली (लॉन्जरी) की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी विक्टोरियाज सीक्रिट अपने नए आकर्षण के तहत ने एक खास तरह की ब्रा लॉन्च की है। इसके निर्माताओं का कहना है कि यह ब्रा न केवल आपके फिगर का ख्याल रखेगी, बल्कि आपके दिल की धड़कनों पर भी पैनी नजर रखने का काम करेगी।
 
इसे बनाने वालों ने इस ब्रा का नाम दिया है- 'इनक्रेडिबल बाई विक्टोरियाज सीक्रिट हार्ट-रेट मॉनीटर कॉम्पैटिबल स्पोर्ट्स ब्रा'। इसे बनाने वालों का कहना है कि ब्रा के अंदर कपड़ों में ही दिल की धड़कनें मापने के लिए सेंसर्स लगे हुए हैं। लेकिन इसे पहनने वाले को अलग से एक हार्ट रेट मॉनिटरिंग डिवाइस भी रखना होगा, जिसमें डेटा को कलेक्ट कर चेक करने की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी।
 
विक्टोरियाज सीक्रेट ने इस हाई-एंड ब्रा की कीमत रखी है- 72.50 डॉलर से 75.50 डॉलर। भारतीय रुपए में इसकी कीमत लगभग 4450 रुपए से लेकर 4700 रुपए तक होगी। इस ब्रा में यूज की गई तकनीक को क्लोदिंग प्लस नाम की कंपनी ने ईजाद किया है। इसी कंपनी द्वारा एडिडास और अंडर आर्मर के लिए भी विअरेबल तकनीक मुहैया कराती है।
 
पिछले साल माइक्रोसॉफ्ट ने भी एक स्मार्ट ब्रा डिजाइन किया था, जिसमें रिमूवेबल सेंसर लगे हुए थे और उससे हार्ट और स्क‍िन ऐक्टिविटी को मॉनिटर किया जा सकता था। इस ब्रा के बारे में एक विशेष बात यह थी कि यह ओवरइटिंग पर नजर रखने का काम करती है। यह ब्रा स्मार्टफोन के एक एप्प को सिग्नल देती है कि पहने वाली महिला ओवरइटिंग का शिकार हो रही है।