शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Gulf Overseas, Aam Aadmi party
Written By
Last Modified: दुबई , बुधवार, 11 फ़रवरी 2015 (11:56 IST)

खाड़ी के प्रवासियों को आप की जीत में दिख रही ‘उम्मीद’

खाड़ी के प्रवासियों को आप की जीत में दिख रही ‘उम्मीद’ - Gulf Overseas, Aam Aadmi party
दुबई। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की भारी जीत पर खाड़ी क्षेत्र में बड़ी संख्या में रह रहे भारतीय खुश हैं और वे इसे ‘उम्मीद की जीत’ बता रहे हैं जिससे भारत में स्वच्छ राजनीति की नई शुरुआत होगी।

संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे खाड़ी मामलों के विश्लेषक और एक्सेटर विश्वविद्यालय ब्रिटेन के मानद फैलो एन. जनार्दन ने कहा कि आप की जीत से एनआरआई में उम्मीद का एक भाव पैदा होती है, न केवल यूएई में बल्कि पूरे विश्व में, अब राजनीति कोई बुरा शब्द नहीं है और यह आम लोगों की पहुंच में है। आईआईटी के छात्र रहे और पर्यावरण नीति से जुड़े ख्वाजा एम. हसन ने बताया कि परिणाम से हमें यह अनुभव हुआ है कि भारत में पारंपरिक राजनीति का दायरा सिमट गया है।

उन्होंने कहा कि राजनेताओं को यह देखना चाहिए कि लोगों ने केवल दो साल पुरानी पार्टी को भारी बहुमत दिया है। हम लोगों के मन में आप के लिए सहानुभूति है, क्योंकि हम लोगों का मानना है कि हम लोग जो उम्मीद करते हैं वह यह बदलाव ला सकती है। (भाषा)