शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ghani ahmadzai
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 अक्टूबर 2014 (17:02 IST)

अफगान राष्ट्रपति का चीन दौरा कई मायनों में अहम

अफगान राष्ट्रपति का चीन दौरा कई मायनों में अहम - ghani ahmadzai
- शोभना जैन
 
काबुल/नई दिल्ली (वीएनआई)। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी अहमदजई ने अपनी पहली सरकारी विदेश यात्रा के लिए चीन को चुना है।
 
विदेशी मामलों के जानकारों के अनुसार अहमदजई द्वारा अपनी पहली राजकीय विदेश यात्रा के लिए चीन को चुनना कई मायनों में महत्वपूर्ण है, विशेषकर ऐसे में जबकि संघर्षरत अफगानिस्तान से अमेरिका नीत गठबंधन फौजे वहां से हट रही है और हटने से पहले तालिबान पर अंकुश लगाने के प्रयास कर रही है।
 
दूसरी ओर चीन भी अफगानिस्तान के साथ अपने रिश्ते बेहतर करने की कवायद में जुटा है। वह वहां अपना निवेश भी धीरे बढ़ा रहा है। अफगानिस्तान की सीमाएं चीन के अशांत प्रांत जिंगसियांग से मिलती है और इस क्षेत्र के इस्लामी कट्टरपंथी चीन के लिए बड़ी परेशानी का सबब बने हुए है, जिनके बारे में कहा जाता है कि उन्हें अफगान उग्रवादी प्रशिक्षण देते हैं। इन तमाम पहलुओं के चलते निश्चत ही अफगान राष्ट्रपति की चीन यात्रा पर प्रेक्षकों की नजरें रहेगी।
 
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की थी कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग के निमंत्रण पर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी अहमदजई 28 से 31 अक्टूबर तक चीन की राजकीय यात्रा करेंगे।
 
सुश्री हुआ चुनयिंग ने कहा था कि चीन व अफगानिस्तान परम्परागत मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश हैं। चीन सरकार चीन-अफगान संबंध के विस्तार को बड़ा महत्व देती है और अफगानिस्तान के प्रति मैत्रीपूर्ण नीति अपनाकर अफगानिस्तान की शांति व पुनःनिर्माण का समर्थन करती है।
 
गौरतलब है कि अफगानिस्तान में नई सरकार के गठन के बाद दोनों देशों के बीच यह पहला उच्चस्तरीय संपर्क है। विश्व बैंक के पूर्व अर्थशास्त्री 65 वर्षीय श्रीअहमदजई पूर्व विदेशमंत्री अब्दुल्ला अब्दुल्ला के साथ कांटे की टक्कर में लड़े गए राष्ट्रपति चुनाव के बाद उनके दल के साथ सत्ता के बंट्वारे के लिए हुए समझौते के तहत देश के राष्ट्रपति बने अहमदजई से पहले हामिद करजाई अफगानिस्तान के राष्ट्रपति थे। 
 
प्रवक्ता ने कहा कि चीन पहले की ही तरह अफगान के शांतिपूर्ण पुनःनिर्माण के लिए हरसंभव मदद देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि चीनी नेता राष्ट्रपति गनी के साथ चीन-अफगान संबंध और समान हितों वाले मुद्दों पर व्यापक विचार-विमर्श करेंगे। (वीएनआई)