• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Former Pakistan PM manhandled during corruption investigation
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 सितम्बर 2019 (07:52 IST)

इस्लामाबाद में पाकिस्तान के पूर्व पीएम अब्बासी के साथ जांच अधिकारी ने की बदसलूकी, कांच का गिलास फेंककर मारा

इस्लामाबाद में पाकिस्तान के पूर्व पीएम अब्बासी के साथ जांच अधिकारी ने की बदसलूकी, कांच का गिलास फेंककर मारा - Former Pakistan PM manhandled during corruption investigation
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के साथ देश की भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी के एक अधिकारी ने पूछताछ के दौरान बदसलूकी की। कहा जा रहा है कि इस अधिकारी ने अब्बासी पर कांच का गिलास भी फेंका। यह घटना इस्लामाबाद स्थित एनएबी कार्यालय में अब्बासी के साथ पूछताछ के दौरान हुई।
 
60 वर्षीय अब्बासी पर आरोप है कि जब वह पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की कैबिनेट में पेट्रोलियम मंत्री थे तब उन्होंने एलएनजी टर्मिनल के लिए नियमों के खिलाफ जाकर 15 साल का अनुबंध दिया। एनएबी ने यह मामला 2016 बंद कर दिया था, लेकिन 2018 में इस मामले को फिर से खोला गया।
 
खबर के मुताबिक, राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की जांच टीम का एक सदस्य पहले पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) के नेता पर चिल्लाया और बाद में उनके साथ बदसलूकी की।
 
दावा किया जा रहा है कि अब्बासी के साथ बदसलूकी एनएबी के एक अधिकारी ने उनके रिमांड के दौरान की। एजेंसी ने हालांकि इस आरोप से इनकार किया। 
ये भी पढ़ें
SAARC मीटिंग में भी पाकिस्तान की किरकिरी, जयशंकर के संबोधन से तिलमिलाए विदेश मंत्री कुरैशी ने किया बहिष्कार