बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Firing at policemen in America
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 अक्टूबर 2018 (12:16 IST)

अमेरिका के कैरोलिना में पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी, एक की मौत, 7 घायल

Firing at policemen
दक्षिण कैरोलिना। अमेरिका के दक्षिण कैरोलिना में बंधक बनाकर रखे गए एक बच्चे को छुड़ाने गए पुलिस अधिकारियों पर हमलावर ने गोलियां चलाईं, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।


बीबीसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि शैरिफ कार्यालय से बच्चे को बचाने की टेलीफोन सूचना पर गए इन पुलिसकर्मियों पर हमलावर ने गोलियां चला दीं। यह नाटकीय ड्रामा दो घंटे से अधिक समय तक चला और इसके बाद हमलावर ने बच्चे को रिहा कर दिया तथा खुद भी हथियार डाल दिए।

हमलावर की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है और बच्चे को बंधक बनाने के मकसद का भी पता नहीं चल सका है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कैरोलिना के गवर्नर हेनरी मेकास्टर के हवाले से एक ट्वीट कर हमले के बारे में जानकारी दी है। (वार्ता)