• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Fine on Pak tv chennals on Imran Khan's flase marrigae news
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , रविवार, 28 अगस्त 2016 (14:22 IST)

महंगी पड़ी इमरान की तीसरी शादी की खबर

महंगी पड़ी इमरान की तीसरी शादी की खबर - Fine on Pak tv chennals on Imran Khan's flase marrigae news
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में मीडिया की निगरानी करने वाली संस्था ने पूर्व क्रिकेटर एवं राजनेता इमरान खान की तीसरी शादी संबंधी गलत खबरों को प्रसारित करने के कारण 13 टीवी चैनलों पर 5-5 लाख रुपए का जुर्माना ठोंका है।
 
पाकिस्तान के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पीईएमआरए) ने इमरान खान की राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की ओर से की गई शिकायत के बाद शनिवार को 13 टीवी चैनलों पर जुर्माना लगाया।
 
अधिकारी ने बताया कि हालांकि पीटीआई ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी, लेकिन इसके बाद भी पीईएमआरए ने जुर्माना लगाने का निर्णय किया, क्योंकि इस प्रकार की गलत खबरें नियामक की ओर से चैनल मालिकों को जारी किए गए टीवी चैनल लाइसेंस की भावना के खिलाफ हैं। पीईएमआरए ने यह भी कहा कि टीवी चैनलों पर जुर्माना लगाने के निर्णय का उद्देश्य पत्रकारिता के मानकों को कायम रखना है।
 
उल्लेखनीय है कि इन टीवी चैनलों ने 12 जुलाई को लंदन में 63 वर्षीय खान की तीसरी शादी से संबंधित खबरों को कई बार प्रसारित किया था। पीटीआई की ओर से इन खबरों की स्पष्ट अस्वीकृति के बावजूद यह चैनल उस खबर को बार-बार दिखाते रहे।
 
इसके बाद पीटीआई ने 13 जुलाई को इन चैनलों के खिलाफ शिकायत की। हालांकि पार्टी ने चैनलों की ओर से बिना शर्त माफी मांगने के बाद 26 अगस्त को 'दुनिया टीवी' को छोड़कर बाकी सभी चैनलों के खिलाफ की गई अपनी शिकायत वापस ले ली। (भाषा)
ये भी पढ़ें
केसी त्यागी बोले, गांधी की हत्या पर पटेल ने की थी संघ की आलोचना...