शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. fiery plane crash on Miami Haulover Inlet
Written By
Last Modified: रविवार, 15 मई 2022 (11:16 IST)

SUV से टकराया छोटा विमान, लगी आग

fiery plane crash
मियामी। अमेरिका के मियामी में शनिवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे पुल पर चल रही एक एसयूवी से टकरा गया। हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई। विमान और एसयूवी में 3-3 लोग सवार थे।
 
संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने एक बयान जारी कर कहा कि एकल-इंजन वाले सेसना 172 विमान ने हॉलीवुड-फोर्ट लॉडरडेल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से की-वेस्ट के लिए उड़ान भरी थी और जल्द ही उसका ईंधन खत्म हो गया। इससे विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे पुल पर चल रही एक एसयूवी से टकरा गया और उसमें आग लग गई।
 
मियामी-डेड अग्निशमन दल के मुताबिक, विमान में सवार 2 लोगों को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है, जबकि मामूली रूप से घायल 3 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें
मुंडका अग्निकांड में पुलिस को बड़ी सफलता, इमारत का मालिक गिरफ्तार