• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. female infanticide, Indian-American woman
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , मंगलवार, 31 मार्च 2015 (19:47 IST)

अमेरिका में भ्रूण हत्या मामले में महिला को 30 साल की कैद

अमेरिका में भ्रूण हत्या मामले में महिला को 30 साल की कैद - female infanticide, Indian-American woman
वाशिंगटन। एक भारतीय अमेरिकी महिला (33 वर्ष) को बालिका भ्रूण हत्या के मामले में यहां 30 साल कैद की सजा सुनाई गई है। अमेरिका की एक अदालत ने पूर्वी पटेल को इस सिलसिले में 30 साल कैद की सजा दी है।

इसमें से 20 साल की सजा उसे काटनी होगी जबकि उसकी दस साल की सजा को निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा उसे पांच साल की परीवीक्षा अवधि भी काटनी होगी। सजा सुनाते हुए जज एलिजाबेथ हर्ले ने कहा कि उन्होंने पाया कि पटेल की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है और उसने अदालत को भेजे एक पत्र में अपने किए पर पश्चाताप व्यक्त किया है।

पटेल से जब पूछा गया कि क्या वह अदालत में कुछ कहना चाहती है तो उसने इंकार कर दिया। पटेल इंडियाना के ग्रेंगर में रहने वाले भारतीय अनिवासी परिवार से आती है। जुलाई 2013 में वह एक अस्पताल के आपातकालीन विभाग में पहुंची। उस समय उसकी योनि से गंभीर रक्तस्राव हो रहा था।

पहले उसने इस बात से इंकार किया कि वह गर्भवती है लेकिन बाद में उसने डाक्टरों को बताया कि उसका गर्भपात हो गया है । उसने अपना मृत जन्मा भ्रूण एक थैली में रखा और उसे कचरे के डिब्बे में फेंक दिया था।

जब पटेल अस्पताल में थी तब पुलिस ने उससे पूछताछ की और उसके सेलफोन की जांच की। उसके मैसेज से उन्हें पता चला कि उसका मामला अवैध गर्भपात का था । अभियोजन का दावा है कि पटेल ने अपना गर्भपात कराने के लिए हांगकांग में ऑनलाइन दवाएं ऑर्डर की थीं। इन दवाओं को लेने के चलते ही उसका गर्भपात हो गया। (भाषा)