शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Facebook admits storing passwords in plain text
Written By
Last Updated :सैन फ़्रांसिस्को , शुक्रवार, 22 मार्च 2019 (08:19 IST)

फेसबुक ने कर दी बड़ी गलती, सर्वर पर प्लेन टेक्स्ट में रखे पासवर्ड

फेसबुक ने कर दी बड़ी गलती, सर्वर पर प्लेन टेक्स्ट में रखे पासवर्ड - Facebook admits storing passwords in plain text
सैन फ़्रांसिस्को। फेसबुक ने गुरुवार को माना कि उसने लाखों पासवर्डों को ‘प्लेन टेक्स्ट’ में अपने सर्वरों में रखा। इससे फेसबुक के कर्मचारी इन पासवर्डों को पढ़ सकते थे।

इंजीनियरिंग, सुरक्षा और निजता के उपाध्यक्ष पेड्रो कैनहॉती ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि ये पासवर्ड फेसबुक के बाहर के किसी भी व्यक्ति को कभी भी नहीं दिखाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि हमें इस बात का भी कोई सबूत नहीं मिला है कि कंपनी के किसी भी कर्मचारी ने इन पासवर्डों का दुरुपयोग किया हो या गलत तरीके से उन तक पहुंचा हो। उन्होंने बताया कि इस गलती का पता इस साल शुरू में नियमित सुरक्षा समीक्षा के दौरान चला।

उन्होंने कहा कि सिलिकॉन वेली कंपनी फेसबुक और इंस्ट्राग्राम के उपयोगकर्ताओं को इस बाबत सूचित कर सकती है।

यह खुलासा ऐसे में समय में हुआ है जब इस बात को लेकर विवाद चल रहा है कि फेसबुक अपने उपयोगकर्ताओं की निजता और डेटा को सुरक्षित रखता है या नहीं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पहली सूची में भाजपा ने काटे अपने छह सांसदों के टिकट, इस नाम ने चौंकाया