• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Elon Musk Says He Regrets His Posts About Donald Trump
Last Modified: वॉशिंगटन , बुधवार, 11 जून 2025 (17:16 IST)

मैंने कर दी हद पार, डोनाल्ड ट्रंप से पंगा लेकर एलन मस्क को हुआ पछतावा

trump and musk
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की दोस्ती में अब दरार पड़ चुकी है। अब एलन मस्क को ट्रंप से पंगा लेने पर पछतावा हो रहा है। अब मस्क को अपनी पोस्ट पर पछतावा हो रहा है। 
 
क्या थी विवाद की वजह 
अमेरिका के लिए बनाया गया ट्रंप का ‘बजट रेकन्सिलीऐशन बिल’, जिसे उन्होंने ‘बिग एंड ब्यूटीफुल बिल’ का नाम दिया है, मस्क को पसंद नहीं आया। उन्होंने इस बिल की जमकर आलोचना की, क्योंकि उनका मानना है कि इससे अमेरिका पर कर्ज बढ़ जाएगा और देश में मंदी आ जाएगी। मस्क की आलोचना ट्रंप को पसंद नहीं आई। इस कारण से ट्रंप ने एलन के सभी सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स रद्द कर दिए हैं। ट्रंप के साथ छिड़े इस विवाद में मस्क ने उन पर भी जमकर निशाने साधे। लेकिन अब लगता है कि उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया है।
 
मेरे बिना नहीं जीत पाते चुनाव
डोनाल्ड ट्रंप से विवाद के बीच मस्क ने उनके बारे में कई बातें कही और अलग-अलग तरह से निशाने साधे। मस्क ने ट्रंप को राष्ट्रपति पद से हटाकर उनकी जगह जेडी वेंस को नया राष्ट्रपति बनाने की बात कही है। मस्क ने ट्रंप का नाम ‘एप्सटीन फाइल्स’ में होने का भी खुलासा किया। मस्क ने कहा कि अगर उन्होंने ट्रंप की मदद नहीं की होती, तो वह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव नहीं जीत पाते। मस्क ने अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने की ओर भी इशारा किया। मस्क ने यह भी कहा कि ट्रंप के टैरिफ से इस साल अमेरिका में मंदी आ जाएगी।
क्या लिखा सोशल मीडिया पर 
एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर इस बारे में लिखा कि मुझे पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में की गई कुछ पोस्ट्स को लेकर पछतावा है। मैंने हद पार कर दी थी।   Edited by: Sudhir Sharma 
ये भी पढ़ें
जहां दिखें, वहीं मार दो, 51 करोड़ के इनामी अलकायदा आतंकी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी धमकी