शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. earthquake in Tibet
Written By
Last Updated :बीजिंग , मंगलवार, 28 अप्रैल 2015 (12:08 IST)

तिब्बत में भूकंप से 25 की मौत, 117 लोग घायल

तिब्बत में भूकंप से 25 की मौत, 117 लोग घायल - earthquake in Tibet
बीजिंग। दक्षिण-पश्चिम चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में शनिवार को आए भूकंप और इसके बाद आने वाले झटकों में मरने वालों की संख्या आज बढ़कर 25 हो गई है जबकि बचावकर्मियों द्वारा दूर दराज के क्षेत्र में मौजूद प्रभावित लोगों तक पहुंचने का सिलसिला जारी है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, इसके अलावा कुल 117 लोग घायल भी हुए हैं।
 
शनिवार को नेपाल में आए 7.9 तीव्रता के भूकंप से तिब्बत के कुछ हिस्से भी प्रभावित हुए। नेपाल से सटी दो सीमावर्ती चौकियां गंभीर रूप से प्रभावित हुई। भूकंप से तिब्बत का दक्षिण-पश्चिमी भाग भी प्रभावित हुआ।
 
इस सिटी में 18 काउंटी एवं प्रांत हैं तथा यहां की जनसंख्या सात लाख से अधिक है। गिरोंग, न्यालम एवं तिंगरी काउंटी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। इन तीन काउंटी में लगभग 80 प्रतिशत घर ढह गए हैं।
 
वहीं, नेपाल में भूकंप के कारण मरने की संख्या बढ़कर अब तक लगभग 4,000 हो गई है। मरने वालों में पांच भारतीय भी शामिल हैं, जबकि लगभग 7,000 अन्य लोग घायल हुए हैं। हिमालयी देश में पिछले 80 सालों में यह अब तक का सबसे भीषण भूकंप है। (भाषा)