शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. earthquake in Chile
Written By
Last Modified: सैन्टियागो , मंगलवार, 25 अप्रैल 2017 (08:44 IST)

चिली में भूकंप का तेज झटका

चिली में भूकंप का तेज झटका - earthquake in Chile
सैन्टियागो। दक्षिण अमेरिकी देश चिली के मध्य हिस्से में सोमवार देर रात 7.1 तीव्रता के भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए।
 
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने बताया कि सोमवार रात 11 बजकर 36 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र तटीय हिस्से में स्थित वालपरासियों से 35 किमी दूर पश्चिम में था जबकि भूतल से इसकी गहराई 10 किमी थी। विभाग ने बताया कि ताजा रिपोर्ट मिलने तक इससे जानमाल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है लेकिन वालपरासियो में काफी देर तक छोटे झटके महसूस होते रहे।
 
चिली के राष्ट्रीय आपातकाल कार्यालय (ओएनईएमआई) के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.1 थी। चिली नौसेना और प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने भी बताया कि भूकंप की तीव्रता काफी अधिक थी। हालांकि केन्द्र ने सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की। (वार्ता)