• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Dubai Indian Lotteries
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 अप्रैल 2019 (21:41 IST)

दुबई में भारतीय व्यक्ति को लगी 18.65 करोड़ रुपए की लॉटरी

Dubai
दुबई। संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय मूल के एक व्यक्ति की अबू धाबी में 27 लाख डॉलर (करीब 18.65 करोड़ रुपए) की लॉटरी निकली है। बिग टिकट अबूधाबी लॉटरी में लगातार चौथी बार भारतीय का नंबर निकला है।
 
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रविंद्र भुल्लर को ड्रॉ में विजेता घोषित किया गया है। यह ड्रॉ बुधवार को अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आयोजित किया गया।
 
हालांकि भुल्लर उस वक्त मुंबई में थे, इसलिए उन्हें तुरंत इसकी जानकारी नहीं दी सकी थी। उनकी बेटी ने आयाजकों को बताया कि वे मुंबई में हैं और उनसे एक हफ्ते बाद बात हो पाएगी।
ये भी पढ़ें
कांग्रेस का आरोप, BSNL और MTNL को ‘धीमा जहर’ दे रही है मोदी सरकार