• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. canadian couple find lost lottery ticket brought on valentines day to win millions
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 अप्रैल 2019 (18:11 IST)

ऐसे बदलती है किस्मत, महीनों से गुम पड़ी लॉटरी ने बनाया करोड़पति

Canada
मॉंट्रियल। कहते हैं इंसान की किस्मत कब पलट जाए, कहा नहीं जा सकता है। कनाडा में एक जोड़े के साथ भी ऐसा ही हुआ। किताब के पन्नों में महीनों से गुम पड़ी लॉटरी की टिकट से 10 लाख कनाडाई डॉलर जीता है। लोटो-क्यूबेक संगठन ने बुधवार को इस जोड़े के 7.5 लाख अमेरिकी डॉलर जीतने की घोषणा की।
 
निकोल पेडनॉल्ट और रॉजर लारोक को पिछले ही सप्ताहांत पर पता चला कि उनके पास 5 अप्रैल, 2018 की एक लॉटरी टिकट पड़ी है जिस पर 10 लाख कनाडाई डॉलर का इनाम निकला है।
 
पेडनॉल्ट अपने पोते के होमवर्क में उसकी मदद कर रही थी, उसी दौरान उन्हें यह लॉटरी टिकट मिली। दंपति ने यह टिकट 2018 के वैलेंटाइंस डे पर खरीदी थी।
 
पेडनॉल्ट का कहना है कि अगर मेरे पोते ने होमवर्क में मदद नहीं मांगी होती तो मुझे यह लॉटरी टिकट कभी नहीं मिलती।
 
लॉटरी के मामले में पेडनॉल्ट डबल लकी रहीं क्योंकि एक तो उनकी टिकट पर 10 लाख कनाडाई डॉलर का इनाम निकला और दूसरा, वैधता खत्म होने से कुछ ही दिन पहले उन्हें यह टिकट वापस मिला।