मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump, Presence, Diana
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 सितम्बर 2017 (21:17 IST)

प्रिंसेस डायना से शारीरिक संबंध बनाना चाहते थे ट्रंप

प्रिंसेस डायना से शारीरिक संबंध बनाना चाहते थे ट्रंप - Donald Trump, Presence, Diana
वॉशिंगटन। ब्रिटेन की राजकुमारी डायना की 1997 में एक भीषण कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। प्रिंसेस डायना की भले ही 24 बरस पहले मौत हो गई है, लेकिन उनसे जुड़े कई सनसनीखेज खुलासे अब तक थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में जो नया खुलासा हुआ है, उसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम सामने आया है, जो डायना से शारीरिक संबंध बनाना चाहते थे।
 
जॉकी हवार्ड स्टर्न अमेरिका के चर्चित रेडियो जॉकी रहे हैं। सन् 2000 में उन्होंने बतौर बिजनसमैन डोनाल्ड ट्रंप का साक्षात्कार लिया था। साक्षात्कार की ऑडियो और ट्रांसक्रिप्ट को किसी ने फेक्टबेस नामक वेबसाइट को भेज दिया। इस साक्षात्कार में ट्रंप कहते हैं कि मैं राजकुमारी डायना से डेट करके  उनके साथ एक रात बिताना चाहता था।
 
इस साक्षात्कार के पहले 1997 का भी साक्षात्कार वेबसाइट तक पहुंचा है। इसमें ट्रंप कहते हैं, मैंने कहा था कि इससे पहले कि वे यौन संबंध बनाएं, डायना को एचआईवी टेस्ट करवाना लेना चाहिए। 
 
साक्षात्कार में ट्रंप से जब पूछा गया कि 10 आकर्षक महिलाओं के बारे में बताएं। इन 10 महिलाओं में ट्रंप की पत्नी मेलानिया नंबर एक, दूसरे नंबर पर उनकी पूर्व पत्नी इवाना और तीसरे नंबर पर  राजकुमारी डायना थीं।
 
अमेरिका के राष्ट्रपति बनने से पहले अपने रंगीन मिजाज के लिए मशहूर रहे ट्रंप और डायना की कई मुलाकातें हुईं, इन्हीं में से एक मुलाकात 1995 में न्यूयॉर्क के हिल्टन होटल में भी हुई थी। 
 
टीवी प्रजेंटर सेलिना स्कॉट की बात मानें तो ट्रंप ने राजकुमारी डायना को मनाने की भरसक कोशिशें  कीं। केनसिंगटन पैलेस में उन्होंने 100-100 पाउंड के बुके से लाद दिया था। ट्रंप को इसका हमेशा  मलाल रहा कि वे डायना को डेट करने में नाकाम रहे।
ये भी पढ़ें
कमाई के मामले में प्रियंका शीर्ष 10 टीवी अभिनेत्रियों में शुमार